Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज का राशिफल पंचांग.........जाने कैसा होगा आज का शनिवार देखिए ।


 


 आज का पंचाग

तिथि: शुक्ल अष्टमी - 07:01:02 तक

मास अमांत: आश्विन (अधिक)

दिनांक 24 अक्टूबर 2020

वार: शनिवार सम्वत:-2077

सूर्योदय: 06:27:51  | सूर्यास्त: 17:42:15 , नई दिल्ली,भारत

आज का राशिफल

मेष राशि -

भावनात्मक की बजाए व्यवहारिक निर्णय लेने पर आपकी तरक्की होना संभव है शांत मन से कार्य करेंगे नई जिम्मेदारियां भी आपको आज मिल सकती हैं भविष्य के लिए योजनाएं बनाने का बेहतरीन समय है वित्तीय मामलों में दिन बहुत ही शुभ है उनके साथ साथ मान सम्मान की प्राप्ति होगी ।


वृषभ राशि -

परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा एवं उनकी सलाह आपके लिए मददगार साबित होगी भाग्य और आपके प्रयास दोनों मिलकर कार्य क्षेत्र में तरक्की की नहीं उपलब्धियां प्रदान करेंगे ईमानदारी से कार्य करेंगे तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी धन प्राप्ति की दृष्टि से समय अनुकूल है ।


मिथुन राशि -

आज आपका मन कामकाज में नहीं लगेगा परंतु संघर्ष के बाद आपको सफलता प्राप्त होने के योग बन रहे हैं फाइनेंस से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण निर्णय आज आपको प्राप्त हो सकते हैं प्रैक्टिकल सोच के साथ काम करने से आपको लाभ प्राप्त होगा आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल हैं ।


कर्क राशि -

भावनात्मक रूप से अपने आप को कमजोर महसूस देखेंगे परंतु आत्म निर्णय और सही प्रबंधन से सफलता प्राप्त होने की संभावनाएं बन रही है आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल हैं पुराने संबंध धन प्राप्ति में सहायक बनेंगे ।


सिंह राशि -

आपका वर्चस्व बनाए रखने के लिए आप बहुत मेहनत करेंगे सेहत से जुड़ी हुई समस्याएं आपको तंग कर सकती हैं अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे जो आपको कामयाबी प्राप्त कर आएंगे उसके साथ आप मन मुताबिक कार्य करवा पाएंगे आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल है कंजूस धन खर्च करेंगी ।


कन्या राशि -

मन में नकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकते हैं भ्रम बना रहेगा व्यापार-व्यवसाय में बहुत ही मेहनत की आवश्यकता है व्यर्थ के वाद विवाद में उलझे और निवेश में नुकसान होने की संभावनाएं हैं उम्मीद से कम धन प्राप्ति का योग बन रहा है ।


तुला राशि -

भावनाओं में बहकर निर्णय ना लें सोच जितनी व्यवहारिक होगी उतनी ही सफलताएं आपको प्राप्त होगी प्रतिद्वंदीयो को हराने में कामयाब होंगे आर्थिक लिहाज से दिन शुभ है धन से संबंधित मामलों में आपको सफलता प्राप्त होती नजर आ रही हैं ।


वृश्चिक राशि -

ईमानदारी से काम करना आपके लिए सहायक होगा आज आपको बोलने की वजह कुछ कर दिखाने पर यकीन रखना होगा बेहतरीन प्रदर्शन के द्वारा उच्च अधिकारियों का फेवर प्राप्त करेंगे आर्थिक दृष्टिकोण से समय शुभ है सेहत से जुड़ी समस्याओं पर धन खर्च होने का योग बन रहा है ।


धनु राशि -

आज आपको आपकी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है गलत बयान बाजी से पारिवारिक क्लेश होने की संभावना बन रही है जिसका असर आप के कामकाज पर बना रहेगा कार्यस्थल पर दुविधा में फंसे रहेंगे निर्णय करना मुश्किल होगा खर्चों की अधिकता बनी रहेगी परंतु धन की आवक भी बनी रहेगी । 


मकर राशि -

आज का दिन आपका बेहतरीन दिन रहेगा सही दिशा में किए गए प्रयास आपके लिए आज लाभदायक सिद्ध होंगे एक दूसरे के साथ कई कामकाज को पूरा करने में पढ़ सकते हैं पार्टनर का पूरा सहयोग आपको प्राप्त होगा जिसकी मदद से सभी काम पूरे हो सकते हैं आर्थिक लिहाज से दिन शुभ है मन खुश रहेगा ।


कुंभ राशि - 

आज का दिन बहुत सावधानी से कार्य क्षेत्र में कार्य करने का है बेकार की वाद विवाद में ना उलझे ऐसे समय में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें ताकि आपके हित में रहेगा आर्थिक दृष्टिकोण से भी और कमाई के मुकाबले खर्चों की संभावनाएं अधिक नजर आ रही हैं ।


मीन राशि - 

सामाजिक संबंधों का विस्तार होगा नए मित्र बनेंगे जो भविष्य में आपके लिए हर प्रकार से सहायक होंगे सोशल स्टेटस बढ़ाने के लिए सोच समझकर धन व्यय करने की आवश्यकता है जो आपको लाभ प्राप्त कराने में प्रशस्त करेंगे आर्थिक लिया से दिन अनुकूल है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ