Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज का राशि फल व पंचाग...... जाने कैसा होगा,आपका आज का रविवार देखिए।


 आज का पंचाग

तिथि: शुक्ल एकादशी - 19:48:19 तक

मास अमांत: आश्विन (अधिक)

वार: रविवार  सम्वत:-2077

सूर्योदय: 06:12:09 | सूर्यास्त: 18:11:14, , नई दिल्ली,भारत

आज का राशिफल 

मेष राशि - 

कार्यस्थल पर बार-बार खराब हो रही मशीनरी के लिए अपने कार्य स्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन कराने से लाभ होगा. आज संतान के विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं।

वृष राशि -

आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। 

मिथुन राशि -

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं।

कर्क राशि -

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा।

सिंह राशि -

शासन प्रशासन की अड़चनें आज आ सकती हैं. जल्दबाजी में कोई कार्य न करें, सही समय का इंतजार करें. वाहन सुख संभव है. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत होगा

मानवी सृष्टि और गोस्वामी....

कन्या राशि -

स्वयं को अकेला महसूस करेंगे. किसी भी बात का सोच कर जवाब दें. कार्यस्थल पर गलत आरोप लग सकते हैं, सतर्क रहें. माता-पिता से विवाद की स्थिति बन सकती है।

तुला राशि - 

पूर्व में लिए गए निर्णय बदलने पड़ेंगे. संतान के भविष्य के प्रति आज कुछ कठोर फैसले लेने होंगे. राजकार्य में अवरोध आएंगे पर अपने विवेक से उनको हटाने में सफल होंगे.आकस्मिक लाभ संभव है।

वृश्चिक राशि -

कई दिनों से सोच रहे मकान का सपना आज पूरा हो सकता है. झूठ बोलना परेशानी में ला सकता है. सहयोगी आप की कार्यशैली पर सवाल उठा सकते हैं।

धनु राशि -

अपने वाक्य चातुर्य से सभी को प्रभावित करेंगे. अपनी जीवनशैली को बदलें तो लाभ होगा. निजी जिंदगी में दूसरों को प्रवेश न दें. कर्मचारियों से परेशान रहेंगे।

मकर राशि -

जमीन जायदाद के लिए विवाद हो सकता है. विरोधी सक्रीय होंगे. समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो आप की उन्नति नहीं देख सकते. पुराना रोग उभर सकता है।

गोस्वामी विभूतियाँ

कुंभ राशि -

अपने कार्य को करवाने के लिए किसी से सिफारिश करनी पड़ेगी. मन पसंद भोजन की प्राप्ति होगी. माता के स्वास्थ में सुधार होगा।

मीन राशि -

आप किसी का भला करने जाते हैं और स्थिति विपरीत हो जाती हैं, सतर्कता से काम करें. कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए बड़ों की राय जरूर लें.अपने जिद्दी व्यवहार के चलते आपसी संबंध बिगड़ सकते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ