Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गोस्वामी महासभा ने सरपंच चुनाव हेतु अपील की।


✍आदित्य रमेश भारती नीमच की कलम से.....

राजस्थान । 

अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा दिल्ली रजि. राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सचिदानंद गिरि जी,बिहार महासभा अध्यक्ष राम प्रवेश पुरी जी,राजस्थान प्रांत अध्यक्ष एडवोकेट भगवत पुरी जी बांसवाड़ा वर्तमान में राजस्थान में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश भ्रमण कर रहे है । महासभा के पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण प्रदेश के गोस्वामी बंधुओं से अपील की है कि जहाँ अपने समाज के प्रत्याशी सरपंच हेतु मैदान में है । हम सबको भेदभाव भूलाकर निःस्छल भाव से सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्वजातीय बंधुओं के लिए कार्य करना है । समाज जाग्रति के लिए हमें हर क्षैत्र मे आगे आना होगा । आज के विकट समय में सम्पूर्ण भारत में हमारे सामने समाधि स्थल को लेकर समस्या पैदा हो रही हैं । यदि छोटे छोटे गाँव मे अपने समाज के बंधु प्रतिनिधि निर्वाचित होते है तो गाँव क्षैत्र विकास के साथ दशनाम समाज के लिए समाधि स्थल हेतु भी प्रभावी प्रयास हो सकेंगे । केन्द्र व प्रदेश सरकार की सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही हैं जो कमजोर परिवारों के उत्थान के लिए बनी हैं । किंतु जानकारी एवं जागरूकता के अभाव के कारण हमारे समाज के लोग लाभ नहीं ले पाते है । यदि मुखिया के रूप में हमारी समाज के प्रत्याशी विजय होता हैं तो सर्वजातियो के साथ हमारी समाज को भी विशेष सहयोग मिलेगा । 

   विदित हो महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सचिदानन्द गिरि जी व बिहार महासभा अध्यक्ष राम प्रवेश पुरी जी पिछले चार दिनों से दिल्ली व बिहार से राजस्थान प्रांत में प्रदेश अध्यक्ष भगवत पुरी जी व वरिष्ठ समाज बंधुओं के साथ गोस्वामी प्रत्याक्षियों के समर्थन में भ्रमण पर है । प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अभिभाषक भगवत पुरी जी ने कहा कि दशनाम गोस्वामी समाज गुरु समाज होकर सनातन परंपरा का नेतृत्व करनेवाला हैं । मुझे विश्वास है कि जहाँ जहाँ गोस्वामी बंधु निर्वाचित होगें वहाँ सभी वर्गों को लाभ होगा साथ ही गांवो मे विकास के नये आयाम स्थापित होगें । राजस्थान में निवासरत स्वजातीय बंधु तन मन धन से गोस्वामी प्रत्याशी के लिए आगे आये ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ