कोटा राज.। अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा रजि.प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांस्कृतिक, सामाजिक राष्ट्रीय विचारों से ओतप्रोत मासिक पत्रिका गोस्वामी आभा के संपादक मा. प्रहलाद वन जी कोटा राज. की सुपूत्री
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, न्याणा (लक्ष्मणगढ) में हिंदी व्याख्याता के पद पर पदस्थापित श्रीमती लक्ष्मी गोस्वामी जी को विद्यालय के विद्यार्थियों को तल्लीनता से पढाना मन को खुशी प्रदान करता रहा है.......चूंकि कोरोनो के समय विद्यालय में बच्चों का आना संभव नही हो पाया.....अतः इन्होंने बच्चों के लिए पाठ्यक्रम से सम्बन्धित रोचक और ज्ञानवर्धक स्वयं के पढाते हुए वीडियोज बनाएं और विद्यार्थियों के कक्षावार वाट्सअप ग्रुप बनाकर वीडियोज को कक्षावार वाट्सअप ग्रुप और शालादर्पण पर नियमित रूप से पोस्ट किया...विभाग द्वारा इनके पाठ्य सामग्री से संबंधित वीडियोज को देखकर इन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया और फिर क्या.....शिक्षा विभाग,राजस्थान सरकार द्वारा E-कक्षा प्रोजेक्ट के लिए श्रीमती लक्ष्मी गोस्वामी जी का चयन कर लिया गया। वस्तुतः E- कक्षा प्रोजेक्ट में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए शिक्षण सामग्री तैयार की जा रही है।
श्रीमती लक्ष्मी गोस्वामी जी ब्लॉक-लक्ष्मणगढ़(अलवर)से एकमात्र ऐसी शिक्षिका है जिनका चयन E-कक्षा प्रोजेक्ट के लिए हुआ है। E-कक्षा प्रोजेक्ट का विधिवत् उद्घाटन राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में 15अक्टूबर को किया गया है।राजस्थान सरकार,वेदांता ग्रुप और मिशन ज्ञान द्वारा E-कक्षा पायलट प्रोजेक्ट को संचालित किया जा रहा है.....अभी हाल ही में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा विभाग के निदेशक महोदय श्री सौरभ स्वामी जी(IAS),वेदांता के निदेशक श्रीमती हरमीत सेहरा जी और मिशन ज्ञान के निदेशक श्री जिनेंद्र सोनी जी के द्वारा E-कक्षा प्रोजेक्ट में शानदार कार्य करने के लिए श्रीमती लक्ष्मी गोस्वामी जी को चेंजमेकर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है...एक स्कूल के विद्यार्थियों को अध्यापन कराने वाली शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी गोस्वामी जी की पाठ्यसामग्री अब शिक्षा विभागीय स्माईल प्रोग्राम द्वारा E-कक्षा के माध्यम से राजस्थान के समस्त विद्यार्थियों तक सफलता पूर्वक पहुंच रही है...एक शिक्षिका के रूप में यह उपलब्धि काबिल-ए -तारीफ है।श्रीमती लक्ष्मी गोस्वामी जी को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं। दशनाम गोस्वामी चेतना मंच मालवा मेवाड़ व गोस्वामी चेतना समाचार दीदीजी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित करता है ।
0 टिप्पणियाँ