Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गोस्वामी महिला मंडल भीलवाड़ा ने किया नेक कार्य ।


 गोस्वामी महिला मंडल ने किया भामाशाह विजय पूरी जी का सम्मान

मंजू गोस्वामी भीलवाड़ा की कलम से..... 

भीलवाड़ा । मौन तपस्वी साधक बनकर, हिमगिरि सा चुपचाप गले । सदैव दशनाम गोस्वामी समाज के अंतिम पंक्ति पर खडे स्वजातीय बंधु के लिए समर्पित विनम्र हंसमुख मीलनसार मृदुभाषी जो मौन रहकर केवल कर्म मे विश्वास रखनेवाले ,गोस्वामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष, गोस्वामी महिला मंडल भीलवाड़ा के संरक्षक,समाजसेवी, गरीब, विधवा, बेसहारा लोगों के सहारा, दानवीर, समाज के मसीहा, आदरणीय विजय पूरी जी नागौर को महिला मंडल भीलवाड़ा द्वारा दानवीर कर्ण की उपाधि से आज दिनांक 22/10/20 को शाम 5 बजे गोस्वामी छात्रावास में महिला मंडल अध्यक्ष राधिका गोस्वामी व उपाध्यक्ष मंजु पूरी गोस्वामी,कोषाध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी, सदस्य अंजली गोस्वामी, प्रेमलता गोस्वामी, सुमन गोस्वामी, पुष्पा गोस्वामी, लक्ष्मी गोस्वामी,कंचन गोस्वामी उमा गोस्वामी, दमयन्ती गोस्वामी,चितौड़ महिला मंडल से पधारे अंजु गोस्वामी जी समस्त महिला मंडल सदस्य गण भीलवाड़ा द्वारा माला, शॉल,आदर्श युवा समाजसेवी

भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय पूरी द्वारा महिला मंडल की समस्त महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर, मास्क पहनाकर स्वागत किया गया व महिला मंडल विकास हेतु 11000 रुपये की राशि का चैक सहयोग किया गया आदरणीय विजय पूरी जी द्वारा उद्धबोधन में समाज की गरीब लड़कियों का विवाह खर्च अपने स्तर पर करने का संकल्प लिया, आदरणीय ने कहा समाज के अतिरिक्त अन्य समाज में भी जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की बात कही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ