आज का पंचाग
तिथि: शुक्ल पंचमी - 14:10:11 तक
मास अमांत: आश्विन (अधिक)
दिनांक 21 अक्टूबर 2020
वार: बुधवार सम्वत:-2077
सूर्योदय: 06:25:53 | सूर्यास्त: 17:45:02 , नई दिल्ली,भारत
आज का राशिफल
मेष राशि -
आज आप को जागरूक रहने की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती हैं सेहत ठीक रहेगी किसी के विरोध का सामना करना पड़ सकता है आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है इस समय आपके ऊपर कुछ अनावश्यक आरोप भी लग सकते हैं बोलचाल के दौरान सावधानी बरतें बिना कारण के यात्रा न करें दांपत्य जीवन सुखी होगा ।
वृषभ राशि -
किसी से आपको मतभेद का सामना करना पड़ सकता है आज के दिन आप काफी उत्साहित रहेंगे कारोबार के लिए यात्रा करना पड़ सकती हैं दूसरों की मदद के लिए प्रयासरत रहेंगे अपने परिवार के सदस्यों से भी किसी न किसी प्रकार का विवाद पैदा हो सकता है छात्रों को सफलता प्राप्त होगी ।
मिथुन राशि -
आज के दिन किस्मत का साथ बना रहेगा आर्थिक रूप से लाभ के योग बन रहे हैं आज के दिन भगवान की आराधना करने से आपको तरक्की और शांति प्राप्त होगी आज के दिन आपको घर में परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है स्वास्थ्य का ध्यान रखें बड़ों का आशीर्वाद अवश्य लें व्यापार है अच्छा चलेगा कुछ खबर मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी ।
कर्क राशि -
आज के दिन आप का व्यवहार मैं हटता रहेगी किसी रिश्तेदार से लंबे समय के बाद मुलाकात होगी आज के दिन आपको किसी रिश्तेदार या मित्र से लाभ भी प्राप्त हो सकता है युवाओं की दिक्कत का समाधान होगा हो सके तो यात्राओं को भी डालें विवाद से बचने का प्रयास करें अप्रिय सूचना प्राप्त हो सकती है ।
सिंह राशि -
आज के दिन गुस्से को नियंत्रित करें विवाद होने की स्थिति बन रही हैं सेहत ठीक रहेगी मन में नकारात्मक विचार भी उत्पन्न हो सकते हैं छात्रों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी बेवजह खर्च ना करें नई योजना यह फैसला लेते समय अपने बुजुर्गों की राय अवश्य ले मित्रों या रिश्तेदारों से भी मुलाकात हो सकती हैं छात्रों की समस्या का हल संभव है या निकलेगा ।
कन्या राशि -
आज का दिन शुभ है आज आपको नए कार्यों की शुरुआत करने की योजना फलित होगी आज के दिन आपको किस्मत का साथ प्राप्त होगा इस समय मैं आपको किसी कारण नुकसान भी उठाना पड़ सकता है व्यवसाई यात्रा पर जा सकते हैं खुशखबरी अवश्य मिलेगी खान-पान पर ध्यान रखें बुजुर्गों का आशीर्वाद ले संतान पक्ष की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते रहेंगे ।
तुला राशि -
आज आपको कार्यों में सफलता मिलेगी आज आप अपने लगभग सभी कार्यों को सरलता से पूर्ण कर लेंगे युवाओं को कैरियर संबंधी दिक्कतों का सामना करने की संभावनाएं बन रही है विवाद से बचने का प्रयास करें आपकी किसी से मुलाकात भी हो सकती हैं जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा आज के दिन आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है ।
वृश्चिक राशि -
आज के दिन आप को स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक रूप से ध्यान रखना होगा पुरानी बीमारी होने की आशंका है कारोबार अच्छा रहेगा कर्ज की रकम वापस मिल सकती हैं किसी की बात से मन को ठेस लग सकती हैं तनाव लेने से बचें यात्रा पर जा सकते हैं निवेश के प्रस्ताव प्राप्त होंगे खान-पान का ध्यान रखें मित्रों के साथ घूमने का मौका मिलेगा ।
धनु राशि -
आज का दिन शानदार रहेगा आपको अचानक धन प्राप्त होगा अंचल संपत्ति खरीदने का प्लान बन सकता है सेहत ठीक रहेगी छात्रों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी फील्ड में काम करने वाले लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ती रहेगी माता-पिता की सेवा करें आज आपकी यात्रा को टाल सके तो डाल दें किसी भी काम में अलग से ना करें ।
मकर राशि - आज का दिन आपका शुभ रहेगा आज आपको सभी काम पूरे होने की संभावना है विरोधी सक्रिय हो सकते हैं दफ्तर में माहौल खुशनुमा रहेगा शुभ समाचार प्राप्त होंगे धार्मिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं परिवार का साथ मिलेगा वाणी पर नियंत्रण करें किसी से विवाद की स्थिति बन सकती हैं आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा ।
कुंभ राशि - मन में नकारात्मक भावना उत्पन्न हो सकती हैं जिससे ध्यान गलत दिशा में जा सकता है तनाव हो सकता है निवेश करते समय सतर्क रहने की आवश्यकता है छात्रों को खुश खबर मिलेगी जीवन साथी का पूरा सहयोग बना रहेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी ।
मीन राशि -
आज आपको जोखिम से जुड़े कार्यों से दूर रहने की आवश्यकता है वाहन चलाते समय सावधानी रखें मन प्रसन्न बना रहेगा आज के दिन आप का परिवार के साथ समय बिताना काफी शुभ फलदायक होगा छात्रों को पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा अकस्मात नया खर्च सामने आने से बजट प्रभावित हो सकता है धैर्य रखें सेहत ठीक रहेगी यात्रा पर भी जा सकते हैं
0 टिप्पणियाँ