दिनेश गिरि कृषि सुपरवाइजर भीलवाड़ा की कलम से ।सरवाड़ भीलवाड़ा दशनाम गोस्वामी समाज के द्वारा आज जालेश्वर पूरी बाबा की समाधि स्थल व हिंगलाज माता मंदिर सूर्य तलाई सरवाड़ में दशनाम गोस्वामी समाज के द्वारा हिंगलाज माता अखाड़ा मंदिर सूर्य तलाई सरवाड़ तहसील सरवाड़ जिला अजमेर राजस्थान में नवरात्रा के उपलक्ष में श्री श्री 1008 दीपक पूरी जी महंत नीलकंठ महादेव मंदिर मांडल भीलवाड़ा व बाबू भारती जी शाहपुरा ,व लादू बन गोस्वामी महंत बोगला ,वाले संतो के आगमन पर समाज के द्वारा उनका बेंड बाजो के साथ स्वागत किया गया ओर खिड़की गेट सरवाड़ से हिंगलाज माता अखाड़े तक बेंड बाजो के साथ उनके जुलस को माता के दरबार तक लेकर पहुचे उसके बाद माता के दरबार मे दीप प्रज्वलित किया समाज के द्वारा संतो को मंचासीन किया गया और समाज से पधारे सभी मंडलो के अध्यक्षो में डिग्गी धर्मशाला अध्यक्ष कैलाश पूरी जी, दशनाम गोस्वामी समाज सत्ताईस अध्यक्ष गंगाराम जी भारती, नो गांव मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी जी प्रतापपुरा, चौरासी युवा अध्यक्ष लक्ष्मण पूरी खांडरा अजमेर संभाग अध्यक्ष मुकेश पूरी भवानीखेरा ,मोहन पूरी जी बंथली टोंक, मोहनपुरी जी पवालिया दूदू, आदि संतो को मंचासीन किया गया सभी संतो के द्वारा दत्तात्रेय भगवान को दीप प्रज्वलित कर भगवान दत्तात्रेय जी की आरती का वाचन किया और सभी पधारे संतो का माल्यार्पण कर चादर भेट कर स्वागत किया स्योजी पूरी जड़ाना, गोपाल गिरी खांडरा तेज पूरी, सावरिया पूरी, बृह्मा पूरी, रंगलाल पूरी, जीवराजपुरी, आदि ने संतो का स्वागत किया सभी संतो ने समाज हित मे प्रवचन दिए समाज एकता पर बल दिया और कुरीति मिटाने पर बल दिया समाज के सभी लोगो मे सोसियल डिस्टनसिंग का पालन किया और मास्क का उपयोग किया मंच का संचालन दिनेश गिरी गोस्वामी एडवोकेट केकड़ी वर्तमान एग्रीकल्चर सुपरवाइज़र बागोर जिला भीलवाड़ा के द्वारा किया गया बहुमान की तैयारी जोरों पर है गोस्वामी समाज के द्वारा यह आयोजन दिनांक 17.10.2020 शानिवार को सत्संग व दिनांक 18.10..2020 को सभी समाज संतो के लिए प्रसादी रखी । जानकारी दिनेश गिरि एग्रीकल्चर सुपरवाइजर बागोर भीलवाड़ा द्वारा दी गई ।.
0 टिप्पणियाँ