Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज का राशि फल व पंचाग...... जाने कैसा होगा,आपका आज का शनिवार देखिए।


 आज का पंचाग

तिथि: शुक्ल दशमी - 19:01:49 तक

मास अमांत: आश्विन (अधिक)

वार: शनिवार  

सम्वत:-2077

सूर्योदय: 06:11:39 | सूर्यास्त: 18:12:25, , नई दिल्ली,भारत


आज का राशिफल


मेष राशि -

विवाह के उम्मीदवारों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. खुशी का वातावरण निर्मित होगा. जल्दबाजी न करें. पूर्व में किए गए प्रयासों का फल अब मिल सकता है।


वृषभ राशि -

चोट व रोग से बचें. जोखिम न लें. राजभय रहेगा. किसी भी प्रकार की बहस का हिस्सा न बनें, बात बिगड़ सकती है।


मिथुन राशि -

विवाद से बचें.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. घर-बाहर सुख-शांति बनी रहेगी. नए मित्र बन सकते हैं।


गोस्वामी विभूतियाँ


कर्क राशि -

पुराना रोग उभर सकता है. झंझटों में न पड़ें.महत्वपूर्ण निर्णय टालें.ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा. दूर से दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। 


सिंह राशि -

आर्थिक उन्नति के लिए नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।


कन्या राशि -

जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी।


गोस्वामी मठ,जागीरें,किले ओर रियासतें


तुला राशि - 

चिंता तथा तनाव रहेंगे. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. विद्यार्थी अपने कार्य एकाग्रता से कर पाएंगे।


वृश्चिक राशि -

स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. कारोबार से लाभ बढ़ेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। 


धनु राशि - 

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. अकारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी।


कई देशो में गोस्वामी समाज का परचम फहराने वाले दिल्ली के निर्मीही जी


मकर राशि -

लाभ में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. पारिवारिक चिंता रहेगी।


कुंभ राशि -

कोर्ट व कचहरी आदि में विजय मिलेगी. कारोबार लाभदायक रहेगा. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. जोखिम न लें।


मीन राशि  -

कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. किसी व्यक्ति से अकारण विवाद हो सकता है. किसी कार्य को करने से प्रशंसा मिलेगी।



सामाजिक समाचार के लिए डाउनलोड करे
images%2B%252820%2529

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ