Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ऑनलाइन कर्तव्य बोद्ध बैठक संपन्न



मोरवन:- दिनांक 03/06/20

 आज दशनाम गोस्वामी चेतना मंच द्वारा आनलाईन बैठक मे पन्द्रह समाज बंधुओ ने भाग लिया । जिसमे मा. भारतपुरी इंदौर, शिव गिरि जी जिला प्रतिनिधि चितौड़गढ़, राष्ट्रीय सचिव रमेश भारती मोरवन शिव गिरि जी बेहपुर जिला मन्दसौर ,हितेश गिरि युवा जिला अध्यक्ष राजेंद्र गिरि छोटीसादड़ी, महेश गिरि कराडिया  महाराज युवा संगठन मंत्री, विपिन गिरि जिला प्रभारी गोस्वामी आभा , रामचंद्र गिरि सुठेलीखेडा प्रतिनिधि भानपुरा मंडल, प्रेम गिरि खजुरी सीतामऊ, पवन भारती बैलारा प्रतिनिधि  जिला मंदसौर , कमलेश गिरि जावद,आदित्य  रमेश भारती मोरवन, सम्मिलित हुए । बैठक में भंडारा भोज त्याग संकल्प अभियान अंतर्गत स्वेच्छा से मृत्यु भोज छोडने का आग्रह किया जाये व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बोर्ड कक्षाओं में सफल बालक बालिकाओं का प्रतिभा सम्मान व क्षैत्र मे पहली बार विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित करने पर विस्तृत चर्चा की गई । आयोजन में भंडारा भोज स्वेच्छा से त्याग करनेवाले बंधुओं का सम्मान किया जाये । अंत मे मंदसौर जिला संगठन मंत्री भानपुरा क्षैत्र के वरिष्ठ समाज सेवी रामचंद्र गिरि जी जिनका आज जन्मदिन है । बैठक में उपस्थित महानुभावों द्वारा बधाई प्रेषित की गई । सधन्यवाद बैठक का समापन हुआ ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ