Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गोस्वामी चेतना मंच का कैलेंडर वितरण



मोरवन:-

गोस्वामी चेतना मंच मालवा मेवाड़ के कुशल नेतृत्व एवं सम्मानित विग्यापन दाताओं के पावन सहयोग से मंगल पुरी जी निम्बोद संकलनकर्ता के सार्थक प्रयास से वर्ष 2018 का क्षैत्रीय पांच जिलों में इतिहास में प्रथम बार कैलैडंर उपलब्ध कराया है । जिसकी जिलो के समाज बंधुओं ने व्यापक प्रशंसा की है । कैलैडंर पा कर जहाँ युवाओं मे उत्साह नजर आया वहीं सभी ने मंच के सभी सेवाभावी बंधुओं का आभार व्यक्त किया है ।

 विदित रहे कैलैडंर की योजना चेतना मंच की जिला नीमच की बैठक 2 जुलाई 2017 मे कैलैडंर का प्रस्ताव लिया था । पिछले पांच माह की मेहनत से पहली बार कैलैडंर का प्रकाशन किया गया है । जिसका विमोचन दत्तात्रेय जयंती के पावन अवसर पर भानपुरा मे भानपुरा पीठ दंडी स्वामी मा.शैलबिहारी तीर्थ कुकडेश्वर मंडल महंत विष्णु गिरि जी भानपुरा मंडल महंत जीवन गिरि जी  के कर कमलो द्वारा सैकड़ों गोस्वामी बंधुओं माता बहनो की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव रमेश भारती मोरवन,शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक गोविंद गिरि,युवा संयोजक मालवा मेवाड़ समरथ गिरि कडी, नीमच जिला संयोजक तुलसी गिरि, जगदीश वन जिला अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष भुवानी गिरि, सचिव मदन गिरि, मंगल पुरी संकलनकर्ता, मंगल गिरि बावडा,संतोष पुरी बरढिया,समरथ गिरि भुकी,राजुगिरि कुकडेश्वर, मंदसौर जिला संगठन मंत्री रामचन्द्र गिरि सुठलीखेडा, संजय गिरि सांनडा,भानपुरा मीडिया प्रभारी विपिन गिरि, शिवनारायण गिरि जी,कैलाश गिरि मंडल अध्यक्ष नावली,नरेश भारती मल्हारगढ़ ,SSE न्यूज चैनल के संवाददाता गोपाल जी बैरागी, दुर्गा वाहिनी से टीना गोस्वामी, अंकिता गोस्वामी व सैकड़ों भाई बहन समाज बंधु उपस्थित रहे ।

 विशेषताएं -----  बारह पृष्ठ , गोस्वामी समाज के आदर्श ध्येय वाक्य, चेतना मंच के उद्देश्य की जानकारी, भग्वा उत्पत्ति, ओम नमो नारायण क्यों, जागीरी जमीन कैसे मीली, समाधि महत्व व कारण, राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारियों व क्षैत्रीय इक्कीस मंडल महंत महानुभावों व 200 वरिष्ठ समाज बंधुओं के नाम पते, मठ मढीयो की जानकारी, चार धाम व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी, दत्तात्रेय जी,भोलेनाथ आरती, शिवरूद्राष्टक,चेतना मंच स्थापना वर्ष 2011 से दिसंबर 2017 गतिविधि व सहभागिता जानकारी, वार,तिथि, चोघडिया,पावन जयंती जानकारी, शासकीय अवकाश व त्यौहारो की जानकारी चेतना मंच की आधुनिक युग मे समाज बंधुओं से अपेक्षा, क्षैत्रीय मासिक पत्रिका व मंच गतिविधियों के लिए सम्पर्क हेतु सूचनाएं, सुदंर भोलेनाथ, भगवान दत्तात्रेय, मां अन्नपूर्णा, भारतमाता, भग्वाध्वज, चारधाम, हीगंलाज माता, के चित्र, बालिका शिक्षा पर मंच का उद्देश्य सभी जानकारियां को शामिल कर प्रकाशित किया गया है । कैलैडंर मे मुख्य सहयोग कर्ता के रूप में सभी विग्यापन दाता का पावन सहयोग से सभव हुआ है । मंच सभी का आभार व्यक्त करता है । वितरण के लिए मंगलपुरी निम्बोद, हितेश गिरि छोटीसादड़ी, शिव गिरि बेहपुर, अभिराम गिरि निम्बाहेड़ा, नंदकिशोर गिरि मांगरोल, विपिन गिरि सुठलीखेडा भानपुरा, किशोर गिरि पिपलोन,आदित्य भारती मोरवन,नरेन्द्र गिरि एलची, सहयोगी रहे है । कैलैडंर का वितरण रतलाम, मंदसौर, नीमच, प्रतापगढ़, चितौड़गढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा जिलो व कोटा क्षैत्र मे किया गया है । दो हजार परिवारों में कैलैडंर पहुंचाने के पावन संकल्प को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष जिन जिन बंधुओं ने सहयोग किया है ।  क्षैत्रीय गोस्वामी बंधु गर्व करता है । पहली जिन बंंधुओ ने कैलैडंर को देखा तो खुशी व गर्व देखते बना है । गोस्वामी चेतना मंच मालवा मेवाड़ के कुशल नेतृत्व एवं सम्मानित विग्यापन दाताओं के पावन सहयोग से मंगल पुरी जी निम्बोद संकलनकर्ता के सार्थक प्रयास से वर्ष 2018 का क्षैत्रीय पांच जिलों में इतिहास में प्रथम बार कैलैडंर उपलब्ध कराया है । जिसकी जिलो के समाज बंधुओं ने व्यापक प्रशंसा की है । कैलैडंर पा कर जहाँ युवाओं मे उत्साह नजर आया वहीं सभी ने मंच के सभी सेवाभावी बंधुओं का आभार व्यक्त किया है ।

 विदित रहे कैलैडंर की योजना चेतना मंच की जिला नीमच की बैठक 2 जुलाई 2017 मे कैलैडंर का प्रस्ताव लिया था । पिछले पांच माह की मेहनत से पहली बार कैलैडंर का प्रकाशन किया गया है । जिसका विमोचन दत्तात्रेय जयंती के पावन अवसर पर भानपुरा मे भानपुरा पीठ दंडी स्वामी मा.शैलबिहारी तीर्थ कुकडेश्वर मंडल महंत विष्णु गिरि जी भानपुरा मंडल महंत जीवन गिरि जी  के कर कमलो द्वारा सैकड़ों गोस्वामी बंधुओं माता बहनो की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव रमेश भारती मोरवन,शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक गोविंद गिरि,युवा संयोजक मालवा मेवाड़ समरथ गिरि कडी, नीमच जिला संयोजक तुलसी गिरि, जगदीश वन जिला अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष भुवानी गिरि, सचिव मदन गिरि, मंगल पुरी संकलनकर्ता, मंगल गिरि बावडा,संतोष पुरी बरढिया,समरथ गिरि भुकी,राजुगिरि कुकडेश्वर, मंदसौर जिला संगठन मंत्री रामचन्द्र गिरि सुठलीखेडा, संजय गिरि सांनडा,भानपुरा मीडिया प्रभारी विपिन गिरि, शिवनारायण गिरि जी,कैलाश गिरि मंडल अध्यक्ष नावली,नरेश भारती मल्हारगढ़ ,SSE न्यूज चैनल के संवाददाता गोपाल जी बैरागी, दुर्गा वाहिनी से टीना गोस्वामी, अंकिता गोस्वामी व सैकड़ों भाई बहन समाज बंधु उपस्थित रहे ।

 विशेषताएं -----  बारह पृष्ठ , गोस्वामी समाज के आदर्श ध्येय वाक्य, चेतना मंच के उद्देश्य की जानकारी, भग्वा उत्पत्ति, ओम नमो नारायण क्यों, जागीरी जमीन कैसे मीली, समाधि महत्व व कारण, राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारियों व क्षैत्रीय इक्कीस मंडल महंत महानुभावों व 200 वरिष्ठ समाज बंधुओं के नाम पते, मठ मढीयो की जानकारी, चार धाम व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी, दत्तात्रेय जी,भोलेनाथ आरती, शिवरूद्राष्टक,चेतना मंच स्थापना वर्ष 2011 से दिसंबर 2017 गतिविधि व सहभागिता जानकारी, वार,तिथि, चोघडिया,पावन जयंती जानकारी, शासकीय अवकाश व त्यौहारो की जानकारी चेतना मंच की आधुनिक युग मे समाज बंधुओं से अपेक्षा, क्षैत्रीय मासिक पत्रिका व मंच गतिविधियों के लिए सम्पर्क हेतु सूचनाएं, सुदंर भोलेनाथ, भगवान दत्तात्रेय, मां अन्नपूर्णा, भारतमाता, भग्वाध्वज, चारधाम, हीगंलाज माता, के चित्र, बालिका शिक्षा पर मंच का उद्देश्य सभी जानकारियां को शामिल कर प्रकाशित किया गया है । कैलैडंर मे मुख्य सहयोग कर्ता के रूप में सभी विग्यापन दाता का पावन सहयोग से सभव हुआ है । मंच सभी का आभार व्यक्त करता है । वितरण के लिए मंगलपुरी निम्बोद, हितेश गिरि छोटीसादड़ी, शिव गिरि बेहपुर, अभिराम गिरि निम्बाहेड़ा, नंदकिशोर गिरि मांगरोल, विपिन गिरि सुठलीखेडा भानपुरा, किशोर गिरि पिपलोन,आदित्य भारती मोरवन,नरेन्द्र गिरि एलची, सहयोगी रहे है । कैलैडंर का वितरण रतलाम, मंदसौर, नीमच, प्रतापगढ़, चितौड़गढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा जिलो व कोटा क्षैत्र मे किया गया है । दो हजार परिवारों में कैलैडंर पहुंचाने के पावन संकल्प को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष जिन जिन बंधुओं ने सहयोग किया है ।  क्षैत्रीय गोस्वामी बंधु गर्व करता है । पहली जिन बंंधुओ ने कैलैडंर को देखा तो खुशी व गर्व देखते बना है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ