Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज का राशि फल व पंचाग...... जाने कैसा होगा,आपका आज का मंगलवार देखिए।

आज का पंचाग

तिथि: शुक्ल त्रयोदशी - 22:35:06 तक

मास अमांत: आश्विन (अधिक)

वार: मंगलवार  सम्वत:-2077

सूर्योदय: 06:13:11 | सूर्यास्त: 18:08:51, , नई दिल्ली,भारत


आज का राशिफल


मेष राशि -

इस राशि के जातकों को आज अपने घर परिवार और कार्यक्षेत्र में तालमेल बनाए रखना बहुत जरूरी होगा, ज्यादा कामकाज में उलझे रहेंगे तो परिवार की तरफ से रिश्तो में तनाव आ सकता है,नए आइडिया कार्यक्षेत्र में धन के नए स्रोत बनाने में सहयोग करेंगे, आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा वक़्त है,आपकी मेहनत सफल होगी।


वृषभ राशि -

इस राशि के जातक कार्यक्षेत्र से संबंधित कोई बड़े निर्णय ले सकते हैं,विचार कर के ही आगे बढ़ें,आपकी क्रियाशीलता व कलात्मकता दोनों मिलकर लाभ की अच्छी संभावनाएं बना रहे हैं, आज पुराना उधार पैसा भी आपको वापस मिलने की सम्भावना हैं। 


मिथुन राशि -

इस के जातकों की सोच कलात्मक रहेगी,बातचीत से लोगों पर अपना प्रभाव रहेंगे, कमाई के लिहाज से बहुत अच्छा दिन है,परंतु दिखावेबाजी में व्यर्थ के खर्चे बहुत ज्यादा हो सकते हैं,खर्च को नियंत्रित करना अत्यंत जरूरी रहेगा।


बेहपुर भंडारे में हुआ श्री संजय पुरी जी व परिवार का सम्मान


कर्क राशि - 

इस राशि के जातक को नए प्रॉजेक्ट मिल सकते हैं,ईमानदारी से कार्य करना लाभ कारी रहेगा, अचानक किसी अवसर की प्राप्ति और उम्मीद से ज्यादा धन लाभ की संभावना भी आज बन रही है,धन का निवेश भविष्य की समृद्धि बढ़ाने के लिए करेंगे।


सिंह राशि -

इस राशि के  जातक कामकाज से संबंधित नए अवसर की तलाश कर रहे थे उनके लिए बेहतरीन दिन है,बड़ो का आशीर्वाद व सहयोग आपको मिलेगा, मन लगाकर काम करें, सफलता आपके कदम चूमेगी। बातचीत से लाभ होने की संभावना बन रही है।


कन्या राशि -

इस राशि  के जातकों की सोच में विस्तार होगा, लीक से हटकर कुछ अलग करने की चाहत  रहेगी,लंबी यात्रा के ऊपर धन खर्च होने का योग भी बनता है, कुछ जातकों के ट्रांसफर के योग भी बन जाते हैं,आर्थिक दृष्टिकोण से समय अच्छा है, लेकिन खर्चों को नियंत्रित रखना आवश्यक होगा।


आदर्श समाजसेवी श्रद्धेय महंत सचिदानन्द गिरि जी दिल्ली


तुला राशि -

इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में थोड़ा जागरूक रहकर काम करना चाहिए, छोटी सी लापरवाही भी बड़े बदलाव ला सकती है,रिसर्च से जुड़े जातकों के लिए शुभ समय है, काम से प्रशंसा मिलने की सम्भावना है। आर्थिक दृष्टिकोण से भी समय सामान्य है।


वृश्चिक राशि -

इस राशि के जातकों के कार्य क्षेत्र में विस्तार होगा,कामकाज से संबंधित यात्राओं का योग बन जाता है,अंतरास्ट्रीय कंपनियों से जुड़े हुए जातकों को अधिक लाभ होने  की संभावना बनती है, संबंध मजबूत बनेंग,रुपये पैसों के मामले में अच्छा दिन है, सोच समझकर धन व्यय करेंगे।



धनु राशि -

इस राशि के जातकों को कानूनी मामलों में सफलता मिलने की संभावना बन रही है,अपने विरोधियों को परास्त करने में कामयाब रहेंगे,कमाई के लिहाज से अनुकूल समय है,फिजूल के खर्चे बहुत  हो सकते हैं, इन्हें नियंत्रित करना आवश्यक है।


जीवन की नश्वरता


मकर राशि -

इस राशि के जातक भ्रमित रहेंगे निर्णय लेने में मुश्किल हो सकती है,एकाग्रचित होकर काम करें ताकि गलती होने की संभावना ना रहे,अधिक आत्मविश्वास भी आपके लिए घातक हो सकता है, आर्थिक दृष्टिकोण से समय ठीक है,निवेश लाभदायक रहेगा।


कुंभ राशि -

इस राशि के जातकों के व्यवसाय के लिए अच्छा समय है,अपने सहयोगियों के साथ संबंध मजबूत होंगे,उनका पूर्ण मदद आपको मिलेगा,आसानी से सभी काम पूरे हो जाएंगे और मन उत्सुक रहेगा, कमाई के लिहाज से भी बहुत अच्छा दिन हैं। 



मीन राशि -

इस राशि के जातकों मे उत्साह व आत्मबल बढ़ा रहेगा,साहसपूर्ण कार्यों में अपना हाथ आजमाएंगे और सफलता मिलेगी,मन में उत्सुकता रहेगी,मान सम्मान व अच्छी मात्रा में धन प्राप्ति की संभावना रह सकती हैं,भावनाओं में बहकर धन खर्च करने से बचें।



सामाजिक समाचार के लिए डाउनलोड करे
images%2B%252820%2529



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ