रमेश भारती मोरवनएक परिचय ............
आदर्श समाजसेवी
श्रद्धेय महंत सचिदानन्द गिरि जी दिल्ली
तन समर्पित, धन समर्पित, ओर यह जीवन समर्पित पंक्तियों को चरितार्थ कर दशनाम गोस्वामी समाज के सेवकों के लिए आदर्श प्रेरणादायक हैं ,अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय मंहत मा.सचिदानंद गिरि जी दिल्ली । संगठनों से ऊपर उठकर जहाँ दशनाम समाज के उत्थान नजर आए जहाँ गोस्वामी ध्वज नजर आये सबको पहुंकर तन मन धन से सहयोग करना चाहिए । ऐसे पवित्र विचारो को लेकर आगे बडने की प्रेरणा देनेवाले महंत सा विनम्र स्वभाव, समर्पित जीवन, सदैव सकारात्मक, निशदिन चिंतन करनेवाले महंत जी हम सबके लिए आदर्श है । लंबी आयु स्वंय अस्वस्थ रहने के बाद भी सम्पूर्ण भारत में छोटे से आग्रह पर समाज के लिए पहुंचते हैं । पत्र पत्रिकाओं, मीडिया,संगीत के क्षैत्र मे जहाँ महंत जी ने समाज का नाम रोशन किया है । वही भारत के साथ विदेशों में भी गोस्वामी समाज व संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए भ्रमण करते है । गोस्वामी समाज के सम्पूर्ण भारत में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों में पहुंचकर तन मन धन से सहयोग करते है । व समाज के युवाओं को स्वजातीय के लिए प्रेरणा प्रदान करते है । देश की राजधानी दिल्ली में गोस्वामी समाज की विशाल धर्मशाला का निर्माण करवाया है जहाँ सम्पूर्ण भारत के गोस्वामी भाई बहिन दिल्ली जाने पर ठहरने की उतम व्यवस्था हुई हैं । फेसबुक व वेबसाइट, समाचारपत्र के माध्यम से सतत गोस्वामी समाज के विभिन्न आयोजनों गतिविधियों की सूचनाएं समय समय पर प्रस्तुत करते है । समाज हित में महामहिम राष्ट्रपति जी,प्रधानमंत्री जी व विभिन्न राज्यों के महामहिम राज्यपाल जी,मुख्यमंत्री जी व संतो,महंतों, महामंडलेश्वर जी से सतत सम्पर्क बनाए रखते है । राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय भजन गायक लखबीर सिंह जी लक्खा, नरेन्द्र जी चंचल के साथ माता जी के जागरण में भी भाग लेकर आध्यात्मिक साधना की प्रेरणा प्रदान करते है । अंत मे एक संत की तरह जीवन जीने वाले आदर्श समाज सेवी के कार्यों से प्रेरणा लेना चाहिए । महंत जी की कार्यशैली से सीखने को मीलता हैं, भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की लाईने सटीक बैठती हैं ----
छोटे मन से कोई बडा नही होता ।
टूटे मन से कोई खडा नही होता ।।
सदैव सकारात्मक सोच से ही आगे बडा जा सकता है । प्रेरणा मीलती हैं ।
3 टिप्पणियाँ
ओम नमो नारायण।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर
अभिनन्दन
हटाएंGreat work
जवाब देंहटाएं