आज का पंचाग
तिथि: शुक्ल द्वादशी - 21:00:43 तक
मास अमांत: आश्विन (अधिक)
वार: सोमवार सम्वत:-2077
सूर्योदय: 06:12:41 | सूर्यास्त: 18:10:03, , नई दिल्ली,भारत
आज का राशिफल
मेष राशि -
इस राशि के जातकों के मन में संसाधनों की कमी की वजह से काम को पूरा ना कर पाने का असंतोष रहेगा, दूसरों पर ज्यादा दबाव बनाने से परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं, इसलिए थोड़ा सयम बनाए रखें। उचित अवसर का का इंतजार करें। आर्थिक दृष्टिकोण से सामान्य दिन है।
वृषभ राशि -
इस राशि के जातकों के लिए कामकाज के तौर-तरीकों को सुनिश्चित करना मुश्किल होगा, प्रत्येक प्रयास से परिवर्तित परिणाम मिलने से भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है, शांत चित्त से प्रयास करने से व्यवसाय में लाभ होगा, आर्थिक दृष्टिकोण से उपयुक्त समय है, फिजूलखर्ची पर लगाम लगाना ठीक रहेगा।
मिथुन राशि -
इस राशि के जातकों को मुश्किल परिस्थितियों में दोस्तों का सहयोग न मिलने से हताषा रहेगी, काम में परेशानियों का इल्जाम दूसरों पर लगाना भी आप की मुश्किलें बढ़ा सकता है, सही समय के आने का इंतजार करना अच्छा है, मन को शांत रखें लाभ जरूर होगा।
कर्क राशि -
आज इस राशि के जातकों को सयम बनाए रखना चाहिए, कोई भी बड़े काम को पूरा होने में वक्त लगता है, अपने प्रयास जारी रखें और कामकाज से संबंधित अच्छे व बुरे विचारों का विश्लेषण जरूर करें, अधीरता व दबाव की वजह से प्रॉजेक्ट में मुश्किलें आ सकती हैं, अचानक लाभ होने की संभावना बनती है।
सिंह राशि -
आज इस राशि के जातक अपने विरोधियों के आइडिया को तुरंत अक्सेप्ट नहीं करेंगे, दृढ़ता से अपने विचारों को दूसरों के सामने रख सकते हैं जिसकी वजह से बहस होने की संभावना भी बन सकती है,सफलता के लिए व्यर्थ के वाद विवाद से बचना जरूरी है,जोश के साथ साथ होश में भी रहे,कमाई के लिहाज से सामान्य दिन है।
कन्या राशि -
इस राशि के जातकों के कामकाज में परिस्थितियां अनुकूल नहीं है,दूसरों से कर्ज लेना आज आपकी मुसीबतों को बढ़ा सकता है, जो संसाधन आपके पास है अभी सिर्फ उनके उपयोग के द्वारा ही काम चलाने का प्रयास करें, एक बार ठहर कर परिस्थितियों का विश्लेषण करना और सही समय का इंतजार करना ही बेहतर है।
तुला राशि -
इस राशि के जातकों अपने साझेदारों के साथ नरमी के साथ पेश आना चाहिए,सभी के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं है, क्रोध की बजाय जागरूकता से काम लेने से लाभ जरूर होगा, मुश्किल घड़ी में संयम बनाए रखना ही सफलता को सुनिश्चित करेगा, आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा समय है।
वृश्चिक राशि -
आज इस राशि के जातकों को करियर में उतार-चढ़ाव से भरा दिन है, मनोवांछित परिणाम ना आने से मन में हताषा रह सकती है, व्यर्थ कामों में अपनी ऊर्जा को नष्ट करने से बेहतर है किसी सकारात्मक कार्य में उसे लगाया जाए, हंसी-मजाक के द्वारा माहौल को सरल बनाने का प्रयास करेंगे, आर्थिक दृष्टिकोण से सामान्य दिन है।
धनु राशि -
इस राशि के जातक अगर एक से अधिक काम को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं तो कुछ काम के अधूरे रह जाने की संभावना बनती है,आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक दिन है परंतु निवेश के लिए एक जगह ही सारा पैसा लगाने की बजाए अलग-अलग जगह निवेश करना फायदेमंद होगा।
मकर राशि -
इस राशि के जातकों को कामकाज में अधीरता से बचना चाहिए, एक बार सफलता ना मिले तो पुनः प्रयास करें और पिछली गलतियों को दूर करते हुए प्रयास करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी,आर्थिक दृष्टिकोण से सामान्य दिन है, खर्चों को नियंत्रित जरूर करें।
कुंभ राशि -
इस राशि के जातकों को पुराने तौर-तरीकों से काम करने से कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, काम करने के ढंग को बदलकर करें और तौर-तरीकों में आवश्यक सुधार करें, कुछ कठोर कदम उठाने पड़ सकते हैं परंतु यह आपके हित में ही रहेंगे, आर्थिक दृष्टिकोण से समय उचित है।
मीन राशि -
इस राशि के जातकों के मन में दूसरों के द्वारा कार्य को पूर्ण न किए जाने की वजह से निराशा होगी, परंतु दूसरों पर निर्भरता की बजाय स्वयं काम संभालेंगे तो जल्दी सफलता प्राप्त होगी, आर्थिक दृष्टिकोण से भी समय उचित है, परंतु अत्यधिक खर्चे मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
विज्ञापन -
https://dshnamgoswamismaaj.blogspot.com
पढ़े खबर के साथ शुभकामनाऍं विज्ञापन संदेश, विज्ञापन का अनोखा तरीका पहली बार
ताजा तरीन और काम की खबरों के लिए आज ही डाउनलोड करे गोस्वामी चेतना समाचार इस लिंक से
https://appsgeyser.io/11653536/Goswami%20News
0 टिप्पणियाँ