12 वी फेल छात्रों के लिए आज अंतिम अवसर, केवल फेल विषय की परीक्षा के लिए आज ही कर ले आवेंदन ...... पढ़े पूरी खबर


नीमच । इस वर्ष के माशिमं के घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में 12 वी में फेल हुए छात्रों के लिए रूकजाना नही योजना में ओवदन करने का आज अंतिम अवसर है । छात्र अपने नजदीकी कियोस्‍क सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते है । इस योजना में छात्र को केवल फेल विषय की ही परिक्षा देना होगी एवं इस प्रथम अवसर में पास हो जाने पर छात्र का एक वर्ष खराब नही होगा एवं वह आगे स्‍नातक अध्‍ययन हेतु प्रवेश ले सकेगें। 
रूक जाना नही योजना में आवेदन करने की आज 5 अगस्‍त अंतिम तारीख है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ