आप देख रहे हैं गोस्वामी चेतना समाचार |
---|
प्रयागराज के पूर्व जिलाधीश श्री भानु चंद्र गोस्वामी का जन्म वर्ष 1984 में रांची झारखंड में हुआ l इनके पिता श्री हरीश चंद्र गोस्वामी बिहार /झारखंड सरकार में श्रम अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे l इनके दादा जी श्री राम नवल गोस्वामी भारी अभियंत्रण निगम (एचईसी) रांची में सेवारत थे l श्री भानु चंद्र गोस्वामी की प्रारंभिक शिक्षा हजारीबाग (झारखंड ) के सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर में प्रारंभ हुई l उसके बाद श्री भानु चंद्र गोस्वामी ने संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग से संस्कृत (ऑनर्स ) में स्नातक की डिग्री डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की l तदोपरांत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए इलाहाबाद ( प्रयागराज ) आए और 1 वर्ष का समय इलाहाबाद ( प्रयागराज ) में व्यतीत करने के उपरांत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु दिल्ली चले गए l वहां 2009 के बैच में 33 वां स्थान प्राप्त कर श्री भानु चंद्र गोस्वामी ने "भारतीय प्रशासनिक सेवा " ( I.A. S. ) में चयन प्राप्त किया l लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान मसूरी उत्तराखंड से प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रोबेशनर के रूप में प्रथम नियुक्ति जनपद आगरा में हुई l उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ ) वाराणसी के पद पर रहे l तदुपरांत जिलाधिकारी श्रावस्ती , विशेष सचिव नियोजन , जिलाधिकारी जौनपुर रहे l उसके उपरांत उपाध्यक्ष इलाहाबाद ( प्रयागराज ) विकास प्राधिकरण (वी.सी.)के पद पर रहते हुए महाकुंभ के दौरान अद्भुत कार्य एवं प्रदर्शन किया l इनके कार्य से प्रसन्न होकर जिलाधिकारी ( डी. एम. ) प्रयागराज के पद पर इन्हें तैनात किया गया । 27 अगस्त 2021 को इन्हें डी. एम. के पद से हटाकर ग्रामीण विकास एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया । इनका सारा खानदान अति शिक्षित एवं सुसंस्कृत रहा है । इनके परिवार के अधिकतर लोग उच्च पदों पर आसीन रहे हैं । इनके ही सगे चाचा श्री केशव चंद्र गोस्वामी हैं जो कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ में एडीशनल सुप्रिंटेंडेंट ऑफ पुलिस हैं जो कि अति मिलनसार व्यक्ति हैं और समाज के लिए कुछ करने को सदैव तत्पर रहते हैं । श्री भानु चंद्र गोस्वामी पर हमें गर्व है । श्री भानु चंद्र गोस्वामी अभी कम उम्र के हैं । भविष्य में इनके और आगे जाने की प्रबल संभावना है । हम इनके अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं । प्रस्तुतकर्ता :- गिरिवर गिरि गोस्वामी निर्मोही , नयी दिल्ली, 9818461932 |
0 टिप्पणियाँ