Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मालवा मेवाड़ गोस्वामी समाज कार्यकारिणी गठन एवं नीमच जिले मे बदलाव का प्रस्ताव....


     रमेश भारती मोरवन की कलम से.....
आप देख रहे हे गोस्वामी चेतना समाचार  
अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के कुशल नेतृत्व में गोस्वामी चेतना मंच मालवा मेवाड़ द्वारा विगत वर्षों में समाज जाग्रति एवं उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किये हैं ।
प्रतिभाओ का सम्मान
जहां सम्पूर्ण मालवा क्षैत्र मे प्रथम बार गोस्वामी बालक बालिकाओं को विभिन्न बोर्ड कक्षाओं में प्रथम श्रेणी उतीर्ण करने पर निरंतर सात वर्षों तक प्रतिभा सम्मान किया है । जिसमें दस जिलो के सैकड़ों प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया है । गोस्वामी समाज के शासकीय कर्मचारी, पुजारियों, कथावाचक, कलाकारों, भजनगायको,अधिवक्ताओं, खिलाड़ियों, पेन्टरो,पचहत्तर वर्ष पार किये वरिष्ठ समाज बंधुओं, विभिन्न व्यवसायो मे समाज की प्रतिष्ठा बडाने वाले व्यवसासियों, पंच सरपंच जनप्रतिनिधियों, समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शन करनेवाले वरिष्ठ बंधुओं का भी सम्मान कर अखिल भारतीय स्तर पर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है । जिसकी सम्पूर्ण भारत मे प्रशंसा की गई हैं ।
कैलैंडर प्रकाशन
गोस्वामी चेतना मंच के माध्यम से अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के कुशल मार्गदर्शन में निरंतर तीन वर्षों तक गोस्वामी समाज का वार्षिक कैलैंडर का प्रकाशन किया,मालवा क्षैत्र के साथ कई राज्यों में समाज बंधुओं को वितरण कर समाज की बेसिक जानकारी व गतिविधियों को पहुंचाने का प्रयास किया गया है ।
सामूहिक विवाह
क्षैत्र मे दो बार सामूहिक विवाह सम्मेलन कर समाज की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का प्रयास किया है । जहाँ पैतीस जोडो को परिणय सूत्र में बांधे हैं । कुशल व्यवस्थाओं के साथ हजारों स्वजातीय शामिल हुए है ।
जयंती समारोह
दशनाम संप्रदाय के आदर्श एवं प्रणेता आध्यगुरू शंकराचार्य जी व गुरु दत्तात्रेय भगवान के प्रति आस्था प्रगाढ़ करने को लेकर हजारों स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में प्रदेश में प्रथम बार जयंती समारोह मनाने का ऐतिहासिक सेवा कार्य सम्पन्न हुआ है । जयंतियो मे बच्चे, महिलाएं, युवा, एवं वरिष्ठों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मालवा के दस व राजस्थान के छःक्षैत्रिय जिलो मे समाज का गौरव बडाया ।
आर्थिक संबल
मनासा तहसील में गोस्वामी परिवार में बेसहारा हुए समाज के बच्चों को हजारों रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर बच्चों को संबल प्रदान कर समाज के छोटे से छोटे बंधु के मन में समाज के प्रति समर्पण करने का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया ।
विभिन्न स्थानों पर प्रतिनिधित्व
क्षैत्र के समाज बंधुओं युवाओं, माताओं ने इंदौर, भोपाल, मंदसौर, गौतमेश्वर प्रतापगढ़, जोधपुर, नागपुर, चितौड़गढ़, गरोठ, भानपुरा, पाली,कोटा, दिल्ली, पीलीभीत महाराष्ट्र,पुष्कर राज.,भीलवाड़ा पहुंचकर सामाजिक आयोजनों में भाग लेकर समाज के प्रति आस्था प्रकट की है ।
समाज साहित्य प्रसार
स्वजातीय बंधुओं को देश विदेश में दशनाम समाज द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों व विभिन्न क्षेत्रों में गोस्वामी समाज के बंधुओं का परिचय कराने की दृष्टि से समाज की मासिक पाक्षिक पत्र पत्रिकाओं गोस्वामी आभा,दशनाम प्रकाश, गोस्वामी संदेश पत्रिकाओं का प्रचार प्रसार कर मंगवाने के लिए प्रेरित किया है । दशनाम सम्प्रदाय के रितिरिवाजो को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए समाधि मंत्र, गोस्वामी चालीसा,शंकराचार्य चालीसा,व विभिन्न आरतियों को प्रिंट करवाकर क्षैत्र के दस जिलो के परिवारों तक पहुंचाने का परमार्थिक सेवा कार्य किया है ।
जनगणना आफ एवं आनलाईन
मठ ,मंदिरों, डोली भूमि, पुजारियों, समाधि स्थल जैसी महत्वपूर्ण मांगो के लिए शासन स्तर से स्वीकृति के लिए प्रयासों में जनसंख्या महत्वपूर्ण विषय ध्यान में आने से क्षैत्र मे स्वजातीय बंधुओं की जनगणना के लिए आफ लाईन एवं आनलाईन लिंक के माध्यम से प्रयत्न जारी है । आनलाईन लिंक गोस्वामी चेतना समाचार चैनल पर उपलब्ध की गई हैं ।
विशाल शपथग्रहण
अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा की वृहद वरिष्ठ एवं युवा कार्यकारिणी का गठन कर देश में आदर्श उदाहरण के रूप में दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया जिसमें राजस्थान मध्यप्रदेश के प्रादेशिक पदाधिकारी राष्ट्रीय पदाधिकारी व क्षैत्र के मा.मंत्री जी जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की गई ।
चेतना वाहन रैली
सुखानंद महादेव मंदिर पर चेतना रैली का आयोजन कर युवाओं में उत्साह पैदा करने का अनूठा प्रयास किया गया है ।
मिडिया क्षैत्र मे
सोशल मीडिया के क्षैत्र मे क्षैत्र मे सबसे पहले गोस्वामी चेतना मंच नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाकर विचारों गतिविधियों का आदान प्रदान के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया । आज भी चेतना मंच के नाम दो ग्रुप संचालित है जिसमें चार सौ से अधिक स्वजातीय बंधुओं प्रतिदिन सामाजिक गतिविधियों से रूबरू हो रहे है ।
कोरेना ने रोकी गति प्रयास थमे नहीं
दुर्भाग्य से पिछले दो वर्षों में कोरेना महामारी से संगठन मे शिथिलता आई हैं, किंतु वर्चुअल बैठकें आयोजित कर संगठन को सदैव धार देने का प्रयास किया जाता रहा है । कोरेना काल की उपलब्धि के रूप में आनलाईन के क्षैत्र मे गोस्वामी चेतना समाचार वेबसाइट लांच कर सम्पूर्ण भारत के लाखो स्वजातीय बंधुओं को अपने विचार रखने समाज हित गतिविधियों को देखने सुनने पढने,गतिविधियों के आडियो विडिओ समाचार, शुभकामनाएं संदेश, प्रतिष्ठानों के विज्ञापन, शोक एवं अन्य समाचारों के लिए चैनल प्रारंभ कर एक बहुत बडा सेवा कार्य किया है । वर्तमान में गोस्वामी चेतना समाचार चैनल मे राजस्थान म.प्र. के कई जिलो से संवाददाता नियुक्त हुए है जो अपने क्षैत्र मे गोस्वामी गतिविधियों को निरंतर प्रकाशित करवा रहे है ।
धर्मशाला के लिए भगीरथी प्रयास
क्षैत्र के वरिष्ठ बंधुओं की भावनाओं को आगे बडाते हुए मालवा क्षैत्र के प्रसिद्ध स्थल महामाया भादवामाता मे गोस्वामी समाज की धर्मशाला के लिए स्थल क्रय करने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है । जिसमें समाज के दानदाताओं ने लाखो रूपये व कमरे निर्माण की घोषणा कर संगठन पर विश्वास व्यक्त किया है ।
रिश्ते जोडऩे की सेवा
समाज के बालक बालिकाओं के योग्यता अनुरूप वैवाहिक रिश्ते कायम हो इस हेतू विभिन्न प्रदेशों में आयोजित वर वधु परिचय सम्मेलनों में सहभागिता कर रिश्ते बनाने का पुरूषार्थ कार्य किये गए है ।
दानदाताओं ने करवाया समागम
समाज के दानदाताओं द्वारा चेतना शिविरों एवं बैठकें आयोजित करवाकर संगठन में सक्रियता बनाए रखने के प्रयत्न जारी है । सभी गतिविधियों आयोजनों में नीमच, मंदसौर, रतलाम, प्रतापगढ़, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, क्षैत्र के समाज बंधुओं का तन मन धन से प्राप्त सहयोग से संभव हो रहा है । सैकड़ों दानदाता बंधु हैं जिनके नामों का उल्लेख संभव नहीं है । किंतु निश्चित उचित अवसरों पर सभी सहयोगी बंधुओं का अभिनंंदन प्रस्ताव मे शामिल है ।
जब जगे तब सवेरा
कोरेना महामारी के भीषण काल में संगठन में निष्क्रियता आ गई हैं । संगठन के निष्क्रिय पदाधिकारीयो को पुनः सक्रिय करने के लिए प्रयत्न किये जा रहे है । समयाभाव एवं पारिवारिक दायित्वों से जो बंधु समय नहीं दे पा रहे है । कुछ समय के लिए निष्क्रिय पदाधिकारियों को मुक्त कर संगठन में सक्रियता के लिए योजना बनाई गई हैं । शीघ्र ही कोर कमेटी की बैठक कर मूर्त रूप दिया जा रहा है । निष्क्रिय पदाधिकारियों को चिन्हित किया गया है । सम्पूर्ण मालवा मेवाड़ की मजबूत व वृहद कार्यकारिणी के गठन व नीमच जिले की कार्यकारिणी में बदलाव पर भी कोर कमेटी में चर्चा प्रस्तावित है । ओम नमो नारायण । कोई विषय छुट गया हो तो क्षमा के साथ आपके उचित सुझावों की प्रतिक्षा मे ........।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ