आज का पंचाग
तिथि: शुक्ल षष्ठी - 07:41:23 तक
मास अमांत: आश्विन (अधिक)
दिनांक 22 अक्टूबर 2020
वार: गुरुवार सम्वत:-2077
सूर्योदय: 06:26:32 | सूर्यास्त: 17:44:07 , नई दिल्ली,भारत
आज का राशिफल
मेष राशि -
आपके स्वभाव में चंचलता बनी रहेगी काम की बारीकियों को समझने और उसे बेहतर ढंग से एग्जाम देने का प्रयास रथ रहेंगे नए विचारों को मूर्त रूप देने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे ऑफिस की बजाय बाहर रहकर काम करने में ज्यादा मन लगेगा आर्थिक दृष्टिकोण से भी समय अनुकूल हैं धन की आवक सुचारु रुप से बनी रहेगी ।
वृषभ राशि -
आज ऑफिस का माहौल खुशनुमा रहेगा तथा मान सम्मान तथा पद प्राप्ति दिलाने वाला होगा आर्थिक दृष्टिकोण से भी दिन अनुकूल हैं विदेश से आए की संभावनाएं बन रही हैं ।
मिथुन राशि -
कामकाज से संबंधित छोटी यात्राओं का योग बन रहा है कला साहित्य से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा आज आप संचार सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपनी बात के द्वारा दूसरों को प्रभावित करने में कामयाब होंगे वित्तीय मामलों में दिन सामान्य रहेगा खर्चों की अधिकता बनी रहेगी ।
कर्क राशि -
पारिवारिक संस्कारों का उपयोग करते हुए पारिवारिक व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील होंगे मित्रों के सहयोग से सभी प्रकार के कार्य होंगे वित्तीय मामलों के लिए दिन शुभ है कामकाज के अलावा पुराना निवेश भी लाभ देने वाला बनेगा खर्च नियंत्रण करें ।
सिंह राशि -
आज के दिन क्षणिक आवेश में आकर निष्कर्ष तक पहुंचने से बचें तार्किक क्षमता के आधार पर ही कोई निर्णय लें कामकाज के लिए आज से दिन शुभ है अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में कामयाब होंगे वित्तीय मामलों में दिन अच्छा है धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं ।
कन्या राशि -
बहुत ज्यादा बोलने से बचना चाहिए चतुराई से शब्दों का प्रयोग करने से फायदा होगा भविष्य की यात्रा का प्लान भी बन सकता है आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल है परंतु खर्चों की अधिकता से आप संचित धन में संडे लगा सकते हैं ।
तुला राशि -
सारा ध्यान सामाजिक रिश्तों को बेहतर बनाने की तरफ होगा रोज के सभी काम आसानी से पूरे होंगे मन में प्रसन्नता बनी रहेगी मनवांछित इच्छाओं को पूरा करने का योग बन रहा है आर्थिक लाभ की भी संभावनाएं बनती नजर आ रही हैं सरकारी कामकाज पर धन खर्च होने का योग बन रहा है ।
वृश्चिक राशि -
आज का दिन बहुत ही शुभ है कलात्मकता बनी रहेगी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखते हुए काम करेंगे जीवन साथी का पूरा सहयोग कार्यक्षेत्र में मददगार के रूप में साबित होगा आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल है भविष्य के लिए सरकारी योजनाओं में पैसा लगेगा ।
धनु राशि -
सुकून भरा दिन रहेगा आपकी मेहनत के साथ साथ किस्मत भी आपका साथ देती हुई नजर आ रही हैं कमाई के नए उपलब्ध होने की संभावनाएं बन रही है नई सरकारी काम आज आपको मिल सकते हैं।
मकर राशि -
स्वभाव में चंचलता बनी रहेगी व्यर्थ कार्य में समय लगाने की वजह अपने काम पर फोकस देने की आवश्यकता है काम में विघ्न बाधाएं लगी रहेगी आर्थिक वेस्ट कौन से समय अनुकूल है बहुत मेहनत के बाद ही कुछ जल्द मिलने की संभावनाएं बन रही हैं ।
कुंभ राशि -
साझेदारी संबंधित कार्य प्रकृति प्राप्त करेंगे भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा जिस भी काम को आज आप हाथ में लेंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी वित्तीय मामलों में समय शुभ है खर्च भी नियंत्रण में रहे ऐसा प्रयास रहेगा ।
मीन राशि -
अपने कार्य क्षेत्र को व्यवस्थित करने का सारा प्रयास करें आपके बेहतरीन प्रेजेंटेशन स्किल की बदौलत तकनीकी के नए रास्ते आपके सामने खुलेंगे उच्च अधिकारियों से मान सम्मान मिलने की संभावनाएं बन रही आर्थिक दृष्टिकोण से समय अनुकूल खर्च भी नियंत्रित करें ।
0 टिप्पणियाँ